मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा रिपोर्टर तेजमल सैनी आज राज्य मंत्री आदरणीय धीरज जी गुर्जर ने जल झूलनी ग्यारस के शुभ अवसर पर #कोटड़ी श्याम के सरोवर घाट पर पहुँच कर सभी मंदिरों के रेवाड़ीओं मे बिराजे भगवान प्रभु श्री के दर्शन लाभ लिए !*
*इस दौरान मंत्री जी ने जलझूलनी महोत्सव पर पधारे सभी संतो का आशीर्वाद लिया।*
*श्री कोटड़ी का आशीर्वाद हमेशा सभी भक्तों पर बना रहे इसके लिए प्रार्थना की और सभी भक्तों को जल झूलन महोत्सव की शुभकामनाएं दी!*
*राज्य मंत्री धीरज जी गुर्जर के साथ, प्रधान नीरज जी गुर्जर, ठा. देवेंद्र सिंह जी आमल्दा, सरपंच सांवरा धाकड़, सरपंच संजय जाट, नरपत सिंह जी शक्तावत कोटड़ी, मुरलीधर जी काबरा, सत्यनारायण जी आचार्य, एडवोकेट पंकज जी पंचोली, दिनेश जी, शिव जी भट्ट वकील साहब, बलवंत भट्ट, दीपक टेलर, भरत,बिट्टू वैष्णव, हरी साहू सहित कई सरपंच गण, सी.आर, डी.आर और हजारों भक्त गण मौजूद रहे।*
