मेवाड़ क्षेत्रीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण सेवा संस्थान की महिला जिलाध्यक्ष नितिका चतुर्वेदी के नेतृत्व में आज वृद्धाश्रम में भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा । इस अवसर पर राजकुमार चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
सभी वृद्धजनों को अपार आनंद की अनुभूति हुई।
इस अवसर पर संघठन की सदस्य अनुराधा व्यास , हेमलता शर्मा , मधु शर्मा ,लीला त्रिपाठी , दुर्गा त्रिपाठी उअपस्थित थी एवम साथ ही लीला शर्मा ,उषा शर्मा और चंचल शर्मा ने सभी वृद्ध जनो का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
