Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी

शाहपुरा का जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) की ओर से एनक्यूएएस(NQAS) (लक्ष्य) सर्टिफिकेट दिया गया।
जिला चिकित्सालय के नर्सिंग प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीयस्तर लक्ष्य एसेसमेंट की नेशनल टीम डॉ मीनाक्षी व तृप्ति नंदा के नेतृत्व में 13 व 14 जून 2022 को शाहपुरा आई थी। टीम ने जिला अस्पताल का 2 दिन तक अवलोकन किया। चिकित्सालय में हर क्षेत्र की व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन करते हुए सभी तरह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल के लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, आऊट डोर, निःशुल्क जांच केंद्र, निःशुल्क दवा वितरण केंद्र, एक्सरे विभाग, आपातकालीन कक्ष, ब्लड बैंक, कोरोना वार्ड सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया गया।
अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्थाओं के साथ अस्पताल के इनडोर व आऊट डोर में लगे पर्दे, पौधे, उद्यान, रोगियों के परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था आदि को देखकर टीम अधिकारी व सदस्य दंग रह गए। टीम ने निजी अस्पतालों की तरह शाहपुरा अस्पताल की सुव्यवस्था को सराहा।अस्पताल के महिला प्रसूता विभाग प्रभारी डॉ श्रद्धा जैन व उनकी लेबर रूम टीम सदस्यों की उत्तम सेवा, उनके अच्छे व्यवहार, उनकी योग्यता के कारण भीलवाड़ा जिले के अन्तिम छोर तक के (दुर्गम दुरुस्त) गांवों यानी टोंक, जिले के सटे गांव देवली के पास अमरवासी, सावर, अजमेर जिले के केकड़ी तहसील के कादेड़ा, पीपलाज आदि, बनेड़ा तहसील के घरटा, डाबला, सरदारनगर, गुलाबपुरा तहसील के हुरड़ा, कोटड़ी तहसील के विरधोल आदि लगते गांवों की प्रसूताएं शाहपुरा हॉस्पिटल में अपनी डिलेवरी करवाने में विश्वास रखती है। इसी कारण अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार शाहपुरा हॉस्पिटल में एक माह में तकरीबन 250 डिलेवरी होती है। यानी साल में 3000 महिलाओं की सकुशल डिलेवरी होने से नेशनल टीम ने महिला प्रसूता विभाग को 93 प्रतिशत, मेटरनिटि ऑपरेशन थियेटर को 94 प्रतिशत अंक देते हुए लक्ष्य अवार्ड से भी नवाजा। इस सूचना पर सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक कैलाश मेघवाल ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चिकित्सालय के PMO डॉ अशोक जैन, लेबर रूम प्रभारी डॉ श्रद्धा जैन, नर्सिंग अधीक्षक नविंद्र जैन, नर्सिंग प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा, लेबररूम की सुभद्रा, मंजुला शर्मा, मंजू सेन, उत्सव सोमानी, OT के प्रभारी अजय शर्मा, सौरभ जोशी सहित स्टॉप कर्मियों के सेवाओं की सराहना करते हुए बधाई दी ओर कहा कि इनकी मेहनत व आत्मविश्वास की वजह से यह लक्ष्य हासिल हुआ है। इस कारण शाहपुरा के जिला अस्पताल ने राज्य में शाहपुरा का गौरव बढ़ाया है जो तरीफेकाबिल है।
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त सूचना के आधार पर NHM राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर सचिव एवं मिशन निदेशक रोली सिंह (आईएएस) ने एक पत्र जारी किया। जिसमें शाहपुरा हॉस्पिटल को, खेरावाड़ा, उदयपुर हॉस्पिटल को तथा जोधपुर के उमेद हॉस्पिटल को एनक्यूएएस(लक्ष्य) प्रमाण-पत्र जारी किये। जिसमें से सबसे ज्यादा अंक शाहपुरा हॉस्पिटल को मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *