संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर व पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बहुजन समाज पार्टी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने धोलपुर एवं भीलवाड़ा जिले के संगठन को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है।
साथ ही दोनों जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए धौलपुर जिलाध्यक्ष पद पर अमर सिंह बंशीवाल (बिरोंदा) व भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष पद पर रामेश्वर बैरवा को नियुक्त किया। साथ ही आगामी सात दिवस में पूरी कार्यकारिणी गठित कर प्रदेश कार्यालय भिजवाने के निर्देश दिए हैं।