संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा- भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान न्यास की ओर से राज्य स्तरीय पूज्य सिन्धी पंचायत मुखी सम्मेलन का आयोजन कल 10 व 11 सितम्बर 2022 को हरीशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिन भीलवाडा में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने जानकारी देते हुए बताया की सम्मेलन में चर्चा के मुख्य बिंदुओं में सभी मुख्य पंचायतों को समय समय पर गोष्ठी होना , अपने अपने क्षेत्रों में सुचारु रूप से कार्य करने व निर्धारित समय पर पंचायतों के पदाधिकारियों के चुनाव की आवश्यकता ,समाज द्वारा सही मुखी पंच व अधिकारी का चुना जाना , समाज से विभिन्न कुरीतियों को दूर करना आदि रहेंगे ।
प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि वीर सपूत हेमू कालाणी जन्म शताब्दी वर्ष में वार्षिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में राज्य स्तरीय मुखी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारियों, संभाग, जिला के अध्यक्ष व मंत्री के साथ पंचायत अध्यक्ष व मंत्री सम्मिलित होगें। सम्मेलन में समाज जागरण के लिये प्रस्ताव तैयार कर पारित किये जायेगें।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में उदघाटन सत्र, समापन सत्र के अलावा चार सत्रों में सामाजिक, धार्मिक व पारिवारिक विषयों पर वक्ताओं द्वारा चर्चा व विचार विर्मश किया जायेगा। खुला सत्र व जिज्ञासा सत्र में भी सुझाव आमंत्रित किये जायेगें। पंचायतों की ओर से उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाली आदर्श पंचायत का सम्मान किया जायेगा। न्यास की ओर से सम्मेलन के बाद प्रदेश स्तरीय पूज्य सिन्धी पंचायतों के पदाधिकारियों की डायरेक्ट्री तैयारी की जायेगी। प्रदेश प्रभारी महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि वरिष्ठ साहित्यकार गुलाबराय मीरचंदाणी, भीलवाडा की ओर से सिन्ध के गौरवमयी इतिहास की जानकारी के अलग अलग फलैक्स व पोस्टर की विशाल प्रदर्शनी के साथ भाषा के ज्ञान के पुस्तकों भी प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।