समर्पण सेवा संस्थान द्वारा सूचना केंद्र चौराहा पर लंपी वायरस रोक थाम जन जागरण अभियान चलाया गया अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पूरे देश भर में लंपी वायरस से गाये ग्रसित हो रही है। भीलवाड़ा में भी लंपी वायरस दस्तक से चुका हे।
इस हेतु संपर्ण सेवा संस्थान द्वारा लंपी वायरस के रोक थाम हेतू जन जागरण अभियान चलाया जिसमे सूचना केंद्र चौराहा पर कैंप लगाकर कर लोगो को जाडीबुटीयो से बने लड्डू व हाइपोक्लोराइड लिक्विड वितरित किया गया और लोगो में जन चेतना जगाई। इस दौरान शरद सिंह चौहान, शंकर लाल गुर्जर, अनमोल पाराशर, ओम गुर्जर, रौनक हिंगड़, विक्रम सिंह, शंभू वैष्णव, सागर पांडे, ऋषि सिंह, विकास कुमावत, धवल शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, युवराज सिंह, गौरव शाह, हरीश सालवी, अभिषेक जोशी, मोहित जोशी, सूर्यदेव सिंह, ऋषि शर्मा, किशन सोनी, नमन जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
