Spread the love

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ादिनांक 17 सितंबर 2022 शनिवार को राज्य सरकार के आदेशानुसार नो बेग डे विज्ञान गतिविधि के अंतर्गत स्थानीय विद्यालय में विद्यालय स्तर पर विज्ञान मेले प्रभारी श्रीमती नीता रावत ( राज्य पुरस्कृत विज्ञान शिक्षिका )के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य श्रीमती अंतिम व्यास द्वारा फीता काटकर विज्ञान मेले का उद्घाटन किया गया ।मेले का उद्देश्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जय जवान -जय किसान- जय विज्ञान- जय अनुसंधान जो माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नारा दिया गया ताकि हमारे नौनिहाल विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान से उन्नत हो। इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 तक के 25 प्रतिभागियों द्वारा प्रयोगात्मक प्रदर्शन के मॉडल प्रस्तुत किए गए। मॉडल सोलर ऊर्जा ,पवन ऊर्जा, सैटेलाइट कम्युनिकेशन ,ग्रीनहाउस, अम्लीय वर्षा,ह्रदय की क्रियाविधि आदि से संबंधित थे । मेले में सहवृत पार्षद योगेश सोनी, पत्रकार निर्मल सिंघवी आदि ने पधार कर छात्रों का मनोबल बढ़ाया। निकटतम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर् (नागौरी मोहल्ला )एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पूर् (हॉस्पिटल रोड )की छात्राओं ने भी मेले का अवलोकन किया । कार्यक्रम के अंत में निर्णायक दल के सदस्य रोहित शर्मा, राकेश पंचोली एवं रचना जैन ने पारदर्शिता पूर्वक परिणाम घोषित किया जिसमें प्रथम पुरस्कार सागर प्रजापत (अम्लीय वर्षा ),द्वितीय पुरस्कार हितेश टेलर (सैटलाइट कम्युनिकेशन ),प्रद्युमन ,राहुल रेगर एवं वशीम मोहम्मद( स्मार्ट सिटी ),तृतीय पुरस्कार आयशा बानो( ह्रदय क्रियाविधि) एवं हर्षित सिंह (इसरो )को मिला। इस अवसर पर विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे एवं प्रधानाचार्य जी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों द्वारा विद्यालय में छात्रों का मनोबल बढ़ता है एवं बढ़-चढ़कर छात्र हिस्सा लेते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *