बनेड़ा। सालरिया कंला वह शम्भूखेड़ा में बेसहारा घुमने वाले मवेशियों को लंपी बिमारी से बचाव हेतु समाज सेवी पुखराज जाट के नेतृत्व में गांव के सभी युवा साथीयों की सहायता से मवेशियों को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए, साथ ही बिमार गायों का उपचार भी किया जिसमें उदय लाल गुर्जर सांवर गुर्जर, सोनु गुर्जर,शंकर गुर्जर,राजु जाट, राधेश्याम गुर्जर, रोहित जाट,पवन गुर्जर,आदि सभी युवा साथी मौजूद थे।