मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा मंगलवार विप्र फाउंडेशन प्रदेश पदाधिकारी अनिता शर्मा ने बताया की विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ नवरात्रि के नौ दिन *विप्र आदि शक्ति* के रूप में मना रही है जिसके तहत आज नवरात्रि के दूसरे दिन महात्मा गांधी चिकित्सालय के महिला वार्ड में विप्र फाउंडेशन की पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं को अपने स्वास्थ्य ,साफ सफाई रखने व बच्चो के लालण पोषण के प्रति जागरूक करते हुए बेबी किट व फल वितरण किया !
इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद,मानसी शर्मा,मधुबाला खंडेलवाल,मोनिका ओदिच्य,बिंदिया शर्मा,कल्पना सुल्तानिया,शारदा व्यास,सरिता शर्मा,निर्मला उपाध्याय,आशा शर्मा,प्रीति जोशी, कृष्णा शर्मा, गौरी सारस्वत,डिंपल पंचोली,बिंदु शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष गोपी शर्मा,शरद शुक्ला,केशव शर्मा, प्रहलाद शर्मा सहित कई विप्र पदाधिकारी उपस्थित रहे !
