संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अजमेर के स्टार कविन्स गार्डन पर चल रहे शिविर के दूसरे दिन के दूसरे सत्र में प्रदेश संगठन महामंन्त्री चन्द्र शेखर ने प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुये कई महत्वपूर्ण बिंदुओं को तपस्या का रूप देककर कार्य करने को कहा।
राजस्थान के अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्य शैली की सराहना करते हुवे कहा कि देश के सभी राज्यो से बेहतर राजस्थान का अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा को निश्चित तौर से मजबूती प्रदान करने जैसे कार्य कर रहा है एव अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।भाजपा के जितने भी अग्रिम संगठनों में कार्य की जिमेदरियो दे रखी हो पर है सभी कार्यकर्ता और संगठन असली बाजपाई ही है। सत्र अध्यक्षता कर रहे मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद शैख़ ने सभी पदाधिकारीयो का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने आज हम सब को गौरवित किया है और प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चे के नाम ऊँचा किया है ये सभी कार्यकर्तओं की मेहनत का फल है ।साथ ही प्रशिक्षण में मौजूद भीलवाड़ा के मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान कायमखानी,एव जिला महामंत्री इमरान काजी की सराहना करते हुवे भीलवाड़ा संगठन एव मोर्च की भी सराहना की।