Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी

भीलवाड़ा,शहर के संजय कॉलोनी नामदेव समाज के भवन में नामदेव समाज सेवा संस्थान की ओर से आयोजित चुनाव में नव निर्विचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव महासचिव महामंत्री सहित कार्यकरणी का शपथ गृहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विठल नामदेव व खाटु नरेश की प्रतिमा के आगे संत शीतल बाबा महाराज, गोपाल दास महाराज व समाज के पदाधिकारियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में समाज के सभी पुरुष व महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। आए हुए सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। आपको बता दें कि समाज में चुनाव 3 साल बाद सम्पन्न किये गए जिसमे समाज के सभी सदस्यों ने निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए पंकज रुणवाल महामंत्री पवन रुणवाल, श्याम छापरवाल, हेमन्त सर्वा गोविन्द डिडवानिया, देवी लाल कंवलिया, नाथू लाल छापरवाल, जगदीश बूला, चित्रा भाटिया , मीना भाटिया, मंजू बुला कार्यकारणी का गठन किया गया
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज रुणवाल का कहना है कि समाज के लिए हर समय तत्पर रहुगा युवा भाइयो के लिए नए विकास की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही समाज का विकास के लिए पूरी तरह ईमानदारी से निस्वार्थ रूप से काम करूंगा
इस मौके पर शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी,नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ( पूर्व सभापति )मंजू पोखरना पार्षद ओम साईंराम सहित कई पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *