संवाददाता- लोकेश तिवारी
5 अक्टूबर से होगा कथा का भव्य आयोजन
शहर के हनुमान टेकरी स्थित काठियाबाबा आश्रम परिसर में श्री टेकरी जी के हनुमानजी भागवत कथा समिति के तत्वावधान में इंदौर के दशहरा मैदान में एक लाख से अधिक भक्तों को कथा श्रवण कराने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित धर्मरत शांतिदूत पं देवकीनंदनजी ठाकुर के मुखारविंद से आगामी 5 से 11 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के भव्य आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। आज दोपहर में महंत बनवारीशरण काठियाबाबा ने मीडिया को बताया कि शहर में पहली बार भीलवाड़ा आ रहे धर्मरत्न शातिदूतः देवकीनदन ठाकुर के मुखारबिंद से हजारों भक्तगण श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे। इस अवसर पर कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी ने कहा कि 5 तारीख को सुबह 11 बजे दादीधाम से कथास्थल हनुमान टेकरी काठियाबाबा आश्रम तक विशाल शोभायात्रा के साथ होगा। इसमें मातृशक्ति के साथ समाज के सभी वर्गों का पूरा सहयोग मिल रहा है। आयोजन समिति के संयोजक श्यामसुंदर नौलखा ने बताया कि कथास्थल पर विधिविधान के साथ धर्म ध्वजा की स्थापना 26 सितम्बर को होने के बाद भव्य विशाल वाटरप्रूफ डोम का निर्माण कार्य जारी है। आयोजन समिति के महासचिव राजेन्द्र कचौलिया के अनुसार शोभायात्रा में जादूगर आंचल भी शामिल होगी और अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर गाड़ी चलाऐगी। भागवत कथा श्रवण के लिए शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में निवास करने वाले भक्तों में काफी उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ता पीले चावल बांट कर भी लोगों को कथा श्रवण के लिए आमंत्रित कर रहे है।