Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी

हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर भीलवाड़ा पूज्य बाबा शेवाराम साहेब जी के वार्षिक प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष में आज शरद पूर्णिमा की पावन बेला पर एम जी हॉस्पिटल में निर्मित हरिशेवा छाया का आज  महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन के सानिध्य में लोकार्पण समागम हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा ज़िला कलेक्टर आशीष मोदी एवं अध्यक्ष ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू विधिवत मंत्रोचार के बीच मौली खोल कर उद्घाटन किया । आश्रम के संत मायाराम ने मंचासीन सभी अतिथियों का दुपट्टा व रुद्राक्ष माला पहना कर स्वागत किया ।
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी ने बताया की जन सेवा के मक्सद से निर्मित हरिशेवा छाया , ( हंसगंगा हरिशेवा विश्राम स्थली ) महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में पहले से स्थित थी जिसका जीर्णोद्धार एवं स्थान परिवर्तन किया गया है । स्वामी जी ने आगे भी रोगियों के परिजनों के लिए गर्मी में कूलर व सर्दी में कम्बल बिस्तर की सुविधा प्रदान करने को भी कहा ।उन्होंने बताया कि इसे हरिशेवा आश्रम के अमेरिका निवासी भक्त अशोक भम्भाणी ने अपने पिता स्वर्गीय  तेजभानदास भम्भाणी व माता स्वर्गीय सीता तेजभानदास भम्भाणी की स्मृति में हरिशेवा धर्मशाला के सहयोग से निर्मित कराया था ।
ज़िला कलेक्टर आशीष मोदी ने सेवा के कार्य को सबसे बड़ा पुण्य बताते हुए सभी को बधाई दी , उन्होंने सभी से राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली चिरंजीवी बीमा योजना का लाभ उठाने को कहा । एवं भविष्य में भी ऐसे ही ज़रूरतमंदों के लिए सभी को सेवा कार्यों के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया ।
ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने हरिशेवा छाया की सराहना करते हुए कहा की चिकित्सालय परिसर में ऐसी सुविधाएँ होना अनिवार्य है ।
डॉक्टर अरुण गौड़ बे कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार प्रकट किया ।
इस जन कल्याण की सेवा के कार्यक्रम में महात्मा गांधी चिकित्सालय व भीलवाड़ा के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक , नर्सिंग स्टाफ़ , सम्पूर्ण भारतवर्ष से आए संतों व भक्तों ने हिस्सा लिया । संतों में ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम अजमेर के महंत स्वरूपदास , शांतानंद उदासीन आश्रम के महंत हनुमानराम , महंत अर्जनदास , स्वामी ईश्वरलाल , अजमेर से स्वामी आत्मदास , इंदौर से महंत स्वामी मोहनदास व संत संतराम ( चंदन ) भावनगर से साई दीपकलाल फ़क़ीर व अन्य संत , हरिशेवा आश्रम के संत मायाराम , संत राजाराम , संत गोविंदराम , ब्रह्मचारी इंद्रदेव , सिद्धार्थ , कुणाल , मिहिर , सचिव हेमंत वच्छानी , ट्रस्टी चंदरलाल जी लालचंदानी , अंबालाल नानकानी , हीरालाल गुरनानी , ईश्वर आसनानी , गोपाल नानकानी , हेमनदास भोजवानी , अमेरिका से आए हरीश व सुरेश खटवानी , सहित अनेक भक्त , सनातन सेवा समिति के अशोक मूँदड़ा , राष्ट्र सेवा समिति भीलवाड़ा विभाग कार्यवाहिका मनीषा जाजू साक्षी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *