मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा गौ संकट गो संकट निवारण पदयात्रा मैं आमंत्रित करने हेतु एक मीटिंग का आयोजन सर्किट हाउस में किया गया
राज्य बीज निगम के अध्यक्ष राज्यमंत्री धीरज गुर्जर की अध्यक्षता में बैठक हुई
बैठक में पद यात्रा को आमंत्रित करने हेतु बनाने हेतु नगर परिषद भीलवाड़ा के पूर्व सभापति मंजू पोखरना, ललिता समदानी, कांग्रेस महासचिव महेश सोनी, बृजराज कृष्ण उपाध्याय ,के मुख्य अतिथि में पदयात्रा की तैयारी की समीक्षा की गई ।
राज्यमंत्री धीरज गुर्जर ने कहा ठीक गौ माता की रक्षा के लिए 51 100 किलो लापसी वह 200 किलो गुड़ के पीपे मैं आयुर्वेदिक औषधियां मिश्रण कर लड्डू है दवाइयां बनाई जाएगी जिससे कि लंपी वायरस की रोकथाम करने में सहायता मिल सके
गुर्जर ने कहा कि आज गो माता का संकट संकट है इस पर भाजपा मोन है जिससे कि भाजपा के दौरे चरित्र को देखने का जनता का अवसर मिल रहा है कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश पाने थी ने बताया कि
इस अवसर पर नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद जीपी खटीक, धर्मेंद्र पारीक , अब्दुल रहूफ लूत्पी वसीम शेख श्याम मल्होत्रा सब्र पार्षद गोपाल गोदारा सुशीला बेरवा अजर खान सत्यनारायण किसान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश चौधरी ,पूर्व पार्षद मनोज पालीवाल ,यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष किशन चौधरी
श्याम मल्होत्रा महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण छात्रसंघ पूर्व जिला अध्यक्ष सुशीला जाट सहित सभी पार्षद उपस्थित थे साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता दीपक व्यास साहिह छिपा किशन सोनी सहित अग्रिम संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे
