Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र, श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन समाज श्रावक समिति अहिंसा भवन, एव शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 16 अक्टूबर को निशुल्क ऑर्थोपेडिक उपचार शिविर का आयोजन शास्त्री नगर स्तिथ अहिंसा भवन मे आयोजित किया गया ।
अंतराष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता ने बताया कि इस निशुल्क ऑर्थोपेडिक शिविर में शेल्बी हॉस्पिटल अहमदाबाद के प्रख्यात डॉक्टर्स ऑर्थोपेडिक सर्जन एव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन द्वारा रोगियों का निशुल्क उपचार और परामर्श किया गया । युवा प्रताप केंद्र के सचिव मुकेश मेडतवाल ने बताया कि शिविर का प्रारंभ समाजसेवी हेमंत आंचलिया, अहिंसा भवन अध्यक्ष अशोक पोखरना, अंतराष्ट्रीय सह निदेशक अमित महता द्वारा महावीर प्रार्थना से शुरू किया गया । इस शिविर में घुटने और जोड़ों के दर्द व इनसे संबंधित समस्याओं हेतु ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ धीरेन मांकड़, डॉ अमित सेठिया और डॉ पार्थ मेहता द्वारा 133 रोगियों को निशुल्क परामर्श सेवाए प्रदान की गई ।अध्यक्ष अशोक पोखरना ने बताया कि संस्था द्वारा समय समय पर आमजन के हितार्थ सेवा कार्य किए जाते है जिसके तहत ब्लड डोनेशन कैंप, निशुल्क मेडिकल कैंप, दंत चिकित्सा शिविर, गरीब निर्धन परिवारों को राशन और भोजन वितरण, गायों को नियमित चारा वितरण जेसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, भविष्य में भी संस्था द्वारा एक वृहत मेडिकल शिविर का आयोजन किए जाने का लक्ष्य है ।
कार्यक्रम के दौरान मंजू खटवड़, निर्मल कुमार जैन, बलवीर चोरड़िया, किरण बाफना, प्रशांत शाह, मंजू राठौड़, सुशील चापलोत, पारसमल कोठरी, टी सी बाफना, जंबू कोठारी, दिनेश मेहता का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के समापन पर सभी डॉक्टर्स को उपराना पहना कर सम्मान किया गया और सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *