Spread the love

संवाददाता- लोकेश तिवारी

खेलो में आर्थिक परेशानी से जूझ रही पिस्टल शूटिंग में अपनी पहचान बनाने वाली हर्षिता भार्गव को उच्च स्तर की ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए आज एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप ने एक लाख का चेक देकर सहयोग किया। हर्षिता की कमजोर आर्थिक स्थिति की जानकारी एलएनजे ग्रुप के सीएमडी रिजु  झुनझुनवाला को मिली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से ₹ 1 लाख की आर्थिक मदद भेजी और आश्वस्त किया कि हर्षिता को अर्थिक जरूरत की कभी कमी नहीं आने देंगे। श्री रिजु झुनझुनवाला ने कहा की आर्थिक कमी से प्रतिभाओं का हनन नहीं होना चाहिए। उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला के सामाजिक संस्था जवाहर फाउंडेशन कई तरह के आयोजनों के माध्यम से भीलवाड़ा जिले में अन्य खेलों को भी बढ़ावा देने अपना दायित्व निभा रही है ।आज जिला कलेक्टर भीलवाड़ा आशीष मोदी जी के सौजन्य से कलेक्टर चेंबर में ₹1 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया इस अवसर पर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा खेलों के लिए प्रोत्साहन करने वाले भामाशाह समाज में अपना दायित्व निभा रहे और इस तरह के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ढूंढ कर उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है और मुझे खुशी है रिजु झुनझुनवाला की कंपनी आरएसडब्ल्यूएम ने अल्प समय में तुरंत इसे आर्थिक मदद पहुंचाई ।इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के ओएसडी रजनीश वर्मा ,आरएस डब्ल्यूएम मंडपम यूनिट के सीईओ एसके मित्तल और एचआर हेड पंकज खंडेलवाल,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रेखा हिरण इत्यादि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *