संवाददाता- लोकेश तिवारी
घूमर दी डाँस स्कूल भीलवाड़ा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम टशन 2022राजीव गाँधी ऑडिटोरियम भीलवाड़ा, बीती रात को सम्पन्न हुआ जिसमें राकेश जी मानसिंहका समाज सेवक ,रतन लाल चौधरी पूर्व चेयरमेन भीलवाड़ा डेयरी मंजू पोखरना पूर्व सभापति भीलवाड़ा नगरपरिषद, कंचन देवी पीजी कॉलेज की डायरेक्टर शिखा भदादा , तोतला क्लासेज के आशीष तोतला , परफेक्ट डेंटल के अमित अग्रवाल , भाजपा के पूर्व जिला मन्त्री प्रशांत मेवाड़ा , APRO रोहित वर्मा ,जे एस ऑटो के जितेन्द्र शर्मा , छीपा समाज के प्रान्तीय युवा अध्यक्ष नीरज अंछारा तथा प्रान्तीय युवा मन्त्री सतीश सरावगी सहित कई गणमान्य अतिथियों के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। जिसमें देशभक्ति लोक संगीत एवं फिल्मी गीतों पर आधारित नृत्य संस्थान के डायरेक्टरऔर कोरियोग्राफर विक्रान्त अमरवाल के नेतृत्व में प्रस्तुत किए गये जिन्हे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस अवसर पर फेशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर भीलवाड़ा हंसराज एवं मिस भीलवाड़ा शिवानी जाट तथा प्रिंस भीलवाड़ा सिद्धार्थ शर्मा एवं स्वीट बेबी भीलवाड़ा धार्विक व्यास रहे l