Flash Sale! to get a free eCookbook with our top 25 recipes.

राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में भीलवाड़ा की बेटी ने दिलाया राजस्थान को रजत पदक

संवाददाता- लोकेश तिवारी

भीलवाड़ा, उत्तराखंड के हरिद्वार में दिनांक 12 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सीनियर ग्रैंड प्रिक्स कुश्ती प्रतियोगिता में भीलवाड़ा की बेटी ने राजस्थान को रजत पदक दिलाया ।
भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यामशाला के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि 59 किलोग्राम में मनीषा माली ने राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेद सिंह झांझरिया व सचिव नानू राम ने फोन कर पहलवान व प्रशिक्षक को बधाई दी। इस अवसर पर केसरी नंदन व्यामशाला के संरक्षक राधेश्याम बेड़िया ,अध्यक्ष सुवालाल जाट, नंदराम जाट, धर्मेंद्र पारीक पार्षद ,अरुण शर्मा, महेश पांडे ,रतन जाट भारतीय रेलवे, नारायण जाट, छोटू माली, धनराज माली ,विष्णु नकवाल ,मुकेश जाट व्यामशाला के समस्त पहलवानों ने मनीषा पहलवान अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक को बधाई दी और व्यामशाला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

Spread the love