भीलवाड़ा(सूर्यनारायण)। भीलवाड़ा- शाहपुरा मार्ग पर बनेड़ा की गौशाला के निकट देर रात एक ट्रक व कार में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें पतंजलि बाटा पशु आहार के मालिक रजत शर्मा घायल हो गए जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को 108 पायलट मुर्शीद खान ईएमटी शिव प्रकाश नामा ने चिकित्सालय पहुंचाया। घटना के बाद रोड पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर व्यवस्था सुचारू की।