Spread the love

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा महर्षि कौटिल्य किंग वर्सेस महर्षि वेदव्यास वीर में होगा फाइनल. ब्राह्मण प्रीमियर लीग का आज नौवां दिन .आज हुए दो सेमीफाइनल मैच जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच महर्षि कौटिल्य किंग वर्सेज महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर्स के बीच हुआ. महर्षि द्रोणाचार्य पैंथर ने टॉस जीता. महर्षि कौटिल्य किंग ने पहले खेलते हुए 157 रन छह विकेट पर बनाएं .रनों का पीछा करते हुए 117 रन 10 विकेट पर 17. 5 ओवर में बनाएं. महर्षि कौटिल्य किंग 40 रन से मैच जीती .प्रतीक शर्मा मैन ऑफ द मैच(27 रन 4 विकेट) रहे. रतन सायला 39 पार्थ पारीक 37 राहुल सारस्वत ,सर्वज्ञ पानेरी ने तीन-तीन विकेट लिए. दूसरा मैच महर्षि वेदव्यास वीर वर्सेस महर्षि आर्यभट्ट 11 के बीच हुआ .आर्यभट्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 रन 10 विकेट पर 11 ओवर में बनाए .रनों का पीछा करते हुए महर्षि वेदव्यास ने 49 रन 3 विकेट पर 7 ओवर में बनाएं. महर्षि वेदव्यास 7 विकेट से जीता .मैन ऑफ द मैच अरिंजय शर्मा रहे. सौरव 15 निखिल उपाध्याय नाबाद 27 रन अरिंजय ने चार विकेट वरुण 3 विकेट लिए. फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण नरसा स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल द्वारा शाम 6:00 बजे से किया जाएगा .अतिथि निंबार्क आश्रम महंत मोहन शरण जी शास्त्री, कांग्रेस नेता सत्य प्रकाश जी डीडवानिया, विप्र फाउंडेशन के दीपक सुलतानिया, पूर्व सभापति दिनेश शर्मा ,सर्व ब्राह्मण महासभा के ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय, महेंद्र शर्मा , नवीन शर्मा, बाल कृष्ण पाराशर मनीष पारीक, गुर्जर गोड समाज के मुरलीधर व्यास, गोपाल व्यास राजमल शर्मा, चेतन चौबे, एसोसिएट प्रोफेसर कश्मीर भट्ट ने टीमों का परिचय किया. आयोजन समिति के हेमेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज शर्मा मनोज सुल्तानिया योगेश शर्मा अविचल व्यास प्रकाश शर्मा उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *