Spread the love

 


भीलवाड़ा (सूर्य नारायण) । भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक़ ख़ान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समाज की विभिन्न मांगों को लेकर आज भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जाकिर भाई घाटी वाला व प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद शेख़ मोर्चे के ज़िला प्रभारी कैलाश जीनगर व कालू ख़ान सिलावट के सानिध्य में एवं जिला अध्यक्ष इमरान कायमखानी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जिनमें प्रमुख माँगे रखी राज्य सरकार द्वारा नए संविदा नियम 2022 के अंतर्गत गत 21 वर्षों से कार्यरत मदरसा पैरा टीचर/शिक्षा सहयोगियों की पूर्व सेवा को शून्य कर दिया गया है जिससे मदरसा पैराटीचर/शिक्षा सहयोगीयो को 9 व 18 वर्ष पर दिए जाने वाला लाभ/मानदेय नए नियमों के अंतर्गत आने के पश्चात 9 व 18 वर्ष के बाद ही मिलेगा मदरसा पैराटीचर को अभी तक नियमित नहीं किया गया अतः इनको नियमित करने का समाधान निकाला जाए जन घोषणा पत्र 2018 के बिंदु संख्या 22. 4 के अनुसार सभी मदरसों में कंप्यूटरों की संख्या बढ़ाते हुए इंटरनेट कनेक्शन लगाने की घोषणा की थी किंतु प्रदेश के कुल 3240 मदरसों में से 206 में मदरसों को ही कंप्यूटर उपलब्ध करवाए गए जिनमें भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं लगाया गया अतः इस घोषणा की पूर्ण की जावे कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल द्वारा जयपुर में अल्पसंख्यक बालक छात्रावास हेतु आवंटित भूमि के आवंटन को निरस्त कर दिया गया उक्त आदेश को बहाल कर उक्त स्थान पर अल्पसंख्यक बालक छात्रावास का निर्माण शीघ्र कराया जाए अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम में कार्यरत अधिकारियों ने गत 4 वर्षों में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को ऋण देने का कार्य जानबूझ कर लगभग बंद कर रखा है इसलिए इन निष्क्रिय अधिकारी व कर्मचारी को हटाया जाए ज्ञापन के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के ज़िला महामंत्री इमरान क़ाज़ी पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ रंगरेज,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान शेख, ज़िला उपाध्यक्ष मुमताज़ कायमखानी मीडिया प्रभारी इरशाद सिलावट ,ज़िला मंत्री बरकत हुसैन सोरगर, ज़िला मंत्री रणजीत सिंह गिल, बीगोद मंडल अध्यक्ष असलम शाह,शाहपुरा मंडल अध्यक्ष पीरू मोहम्मद देशवाली,गुलाम नबी,सलाम भाई नागौरी,इरफान लोहार,बिट्टू कायमखानी आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *