Spread the love

मेवाड़ प्लसभीलवाड़ा 28 नवंबर राजस्थान की नकारा कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी, जन विरोधी नीतियों के कारण पूरे प्रदेश की जनता घुटन की जिंदगी जीने को मजबूर है। कांग्रेस राज में जंगलराज भ्रष्टाचार कुशासन के विरुद्ध भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय भीलवाड़ा से 2 दिसंबर को जन आक्रोश यात्रा का शुभारंभ होगा इसको लेकर एक प्रेस वार्ता को निजी होटल में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने सबोधित किया उनके साथ मंच पर सांसद सुभाष बहेडिया जिला प्रमुख बरजी बाई भील उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी जिला महामंत्री एवं यात्रा जिला संयोजक बाबूलाल टाक मंचस्थ थे
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गयी है, जनता पर जुल्म ढाये जा रहे है, किसानों को लंबे समय से बिजली कनेक्शन नही मिलने से खेती बाड़ी का काम ठप्प हो गया है । कांग्रेस सरकार की नाक के नीचे यूरिया खाद की खुलेआम कालाबाजारी हो रही है।
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के निकम्मेपन नकारापन के विरोध में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के आव्हान पर पूरे जिले में सातों विधानसभाओं में जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें प्रदेश संगठन ने जिला प्रभारी और विधानसभा प्रभारियों की नियुक्ति की है तथा पूर्व व वर्तमान पार्टी पदाधिकारीगण, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख -उप प्रमुख, प्रधान – उप प्रधान, चेयरमेन – वाइस चेयरमैन, नेता प्रतिपक्ष, जिला परिषद सदस्य गण पंचायत समिति सदस्यगण, पार्षदगण, सरपंचगण, समस्त मण्डल, मोर्चे, प्रकोष्ठ – विभाग पदाधिकारीगण – प्रभारीगण, शक्ति केंद्र संयोजक – प्रभारी, बूथ पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण जनता के बीच जाकर राज्य सरकार के खिलाफ उनके दुख दर्द सुनेंगे और शिकायतों को एकत्र करेंगे व पूरे जिले में राज्य की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अलख जगायेंगे।
जिला मुख्यालय पर 2 दिसम्बर को सूचना केंद्र पर सातों विधानसभा के जनआक्रोश यात्रा रथों को लाँच किया जाएगा तथा 3 व 4 दिसम्बर को विधानसभाओं में यात्रा का शुभारंभ होगा।
तेली ने बताया की रथ यात्रा प्रत्येक विधानसभा में 4 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक मंडलों में होकर निकलेगी और प्रत्येक ग्राम पंचायत/वार्ड में जनता जनार्दन के बीच चैपाल का आयोजन होगा। चैपालों में जनता से संवाद होगा और शिकायतं शिकायत पेटी में एकत्र की जाएगी ।
– यात्रा मे नुक्कड़ सभाएं , 3-4 ‘समूह विशेष चैपालें‘ भी होगी।
विधानसभाओं में 14 दिसम्बर से 20 दिसम्बर के मध्य एक ‘जन आक्रोश महासभा‘‘ का आयोजन किया जाएगा जिसमे प्रदेश पदाधिकारी, सांसद विधायक वरिष्ठ नेता अतिथि वक्ता होंगे। इस महासभा में सभी मीडिया , चैनलो को आमंत्रित किया जाएगा तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव कवरेज किया जाएगा ।
इस प्रेस वार्ता का संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *