भीलवाड़ा (सूर्यनारायण)। बनेड़ा क्षेत्र के लांबियाखुर्द में एक फैक्ट्री मालिक द्वारा अवैध खनन का मामला सामने आया है। खनिज विभाग के फोरमैन ने बनेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बनेड़ा पुलिस ने बताया कि खनिज विभाग की टीम अवैध खनन की कार्रवाई के लिए लांबियाखुर्द में अवैध खनन क्षेत्र में पहुंची, जहां एक जगह से साधारण मिट्टी 2100 टन निकाली गई। इस स्थल पर खनिज विभाग द्धारा खनन करने की अनुमति नही दी गई। अत: यहां अवैध खनन किया गया। अवैध खनन के संबंध मे आस पास उपस्थित ग्रामीणो से पूछताछ की गई, जिसके बाद खनन स्थल के लगभग 200 मीटर दूर बाहेती पोलीफेब प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो फैक्ट्री के अन्दर साधारण मिट्टी का बड़े स्तर पर भराव होना पाया गया। इस भराव के संबंध में फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की तो फैक्ट्री मालिक के पास किसी भी प्रकार के दस्तावेज भराव के संबंध मे नही पाये गये। जिसके बाद खनिज विभाग के फोरमैन कौशल शर्मा ने बनेड़ा थाने में रिपोर्ट देकर फैक्ट्री के मालिक के विरूद्ध केस दर्ज किया है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। खनिज विभाग के कौशल शर्मा ने बताया कि पिछले काफी दिनों से क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।