*3000 से ज्यादा विद्यार्थि हुए कार्यक्रम में शामिल*
भरणी कलां (जहाजपुर), 1 दिसंबर।
सरपंच मुकेश धाकड़ व शिक्षा विभाग के पंकज टोनी (बाउजी) ने बताया कि राज्य मंत्री श्री धीरज जी गुर्जर ने आज मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसरण में “मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना” एवं “मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना” का शुभारम्भ किया।
जहाजपुर विधान सभा क्षेत्र के भरणी कलां मे आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में आज सभी 3000 विद्यार्थियों के लिए राज्य मंत्री गुर्जर ने दूध एवं भोजन की व्यवस्था करवाई
बच्चों के साथ बैठकर खाया खाना और कहा कि मैं आपके लिए सिर्फ मंत्री नहीं परिवार का सदस्य हूँ , आपके हर तकलीफ और सुख दुख में आपके साथ हूँ।
विद्यार्थियों को शिक्षा या खेलकूद में किसी भी तरह की समस्या का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार हूं।
राज्य मंत्री ने कहा मेरे होते हुए किसी भी परिवार पर अगर किसी भी तरह का संकट आए, तो उसका पूरा निवारण करूँगा , आप सभी लोग मेरा परिवार है।
इस दौरान राज्य मंत्री गुर्जर के साथ ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 15 से 20 सरपंच गण, सी.आर, डी. आर, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
तेजमल सैनी (मीडिया प्रभारी)
राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर राजस्थान सरकार