इगो का करे त्याग समग्र आंकलन कर करे जीवन साथी का चयन- काबरा
माहेश्वरी समाज के तय पदाधिकारियों ने किया
परिचय सम्मेलन ई पत्रिका का विमोचन
दो दिवसीय राष्ट्रीय निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन का दूसरा दिन
भीलवाड़ा, 26 दिसम्बर। सामाजिक परिचय सम्मेलन की सार्थकता के लिय जरूरी हैं कि हम योग्य जीवन साथी चयन के लिये समग्र आकलन कर निर्णय करें एवं इसमें किसी तरह का इगो नहीं रखें। इगो का त्याग करने एवं पैसे से अधिक महत्व योग्यता को देने की जरूरत हैं। यह विचार अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के महामंत्री संदीप काबरा ने रविवार को भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा एवं दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन उद्बोधन सत्र की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। काबरा ने कहा कि वर्तमान समय में एकल परिवार बढ़ते जा रहे हैं जबकि संयुक्त परिवार आज भी महत्वपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि विवाह योग्य युवक-युवती व उनके परिजन जीवन साथी चयन के लिये केवल पैसा व पद ही नहीं देखे बल्कि चरित्र व परिवार की पृष्ठभूमि भी अवश्य देखें। काबरा ने महासभा की ओर से चलाई जा रही सामाजिक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होने भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा द्वारा परिचय सम्मेलन आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कोरोनाकाल के बाद इस तरह के आयोजनों की समाज को बहुत जरूरत हैं। इनकी सार्थकता तब अधिक होगी जब इनके माध्यम से युवा अपने लिये योग्य जीवन साथी का चयन करेगें।
प्रचार प्रसार प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी ने कहा कि दो दिवसीय इस आयोजन के लिये जिला सभा की पूरी टीम बधाई की पात्र हैं। उन्होने कहा कि वैवाहिक रिश्ता तय होने के बाद स्थाईत्व रहें इसके लिये आवश्यक हैं कि अभिभावक युवक या युवती की पसन्द व योग्यता के अनुरूप ही रिश्ता तय करें। बिना पसन्द के रिश्ते तय कर देने से ही विवाह के बाद समस्यायें आती हैं। विवाह के बाद माता पिता को अपनी बेटी के ससुराल में अनावश्यक दखल नहीं करना चाहिये एवं एडजस्ट होेने के लिये समय देना चाहिये। सोनी ने उम्मीद जताई कि यह परिचय सम्मेलन विवाह योग्य युवक-युवतियों के जीवन साथी चयन में सहायता देगा। दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने कहा कि यह सम्मेलन विवाह योग्य युवाओं एवं उनके अभिभावको के लिये सहायक साबित हो इसके लिये पूरे प्रयास किये गये हैं।
उद्बोधन सत्र के अंत में अतिथियों ने परिचय सम्मेलन में शामिल प्रतिभागियों के बायोडेटा की जानकारी देने के लिये तैयार ई पत्रिका का विमोचन किया गया। अतिथियों ने अपने-अपने मोबाईल पर पत्रिका का कवर पेज दर्शाते हुए विमोचन प्रक्रिया पूर्ण की। विमोचन करने वालों में माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री संदीप काबरा,प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, राधेश्याम चेचाणी, देवकरण गग्गड़, प्रहलाद लढ़ा, सत्येन्द्र बिरला, ओमप्रकाश गट्याणी, देवेन्द्र सोमानी, दीनदयाल मारू, महावीर समदानी आदि शामिल थे।
अतिथियों का स्वागत भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष दीनदयाल मारू ने किया। आभार जताते हुए जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने सभा का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं सभा की गतिविधियों की जानकारी दी। परिचय सम्मेलन का संचालन जगदीश कोगटा, रमेश राठी एवं नारायणलाल जागेटिया ने किया। सम्मेलन के परिचय सत्र में समाज के वरिष्ठ बुद्धिजीवी देवकरण गग्गड़ एवं जमनालाल बांगड़ ने भी विचार व्यक्त किये।