भीलवाड़ा । जिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ कार्यकारिणी का गठन टंकी के बालाजी मंदिर परिसर मीटिंग में किया गया। कार्यकारिणी में अध्यक्ष कैलाश मीणा उपाध्यक्ष भावना बुनकर महासचिव शंकर रेगर सचिव महेंद्र मीणा कोषाध्यक्ष प्रमोद मीणा व राजेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा और सोनू तिवारी प्रवक्ता आशीष रेगर व अमन शर्मा संरक्षक आमिर पठान जिला प्रभारी कुलदीप सुवालका जिला सहसंयोजक मदन खटीक को नियुक्त किया गया।। प्रवक्ता जितेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी सी एच ओ हित में काम करेंगे और अध्यक्ष कैलाश मीणा ने सब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी एच ओ के अधिकारों की आवाज सदा उच्चतर स्तर पर बुलंद की जाएगी। इस दौरान भीलवाड़ा के सभी अधिकारी मौजूद रहे।