*स्कूल की खुली लूट प्रशासन मौन*
*सत्ताधारी नेताजी के अध्यक्षता में चल रही स्कूल पर किसी की हिम्मत नहीं कुछ बोलने की
मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा रामधाम के पीछे आजाद नगर स्थित स्कूल की प्रिंसिपल ने अभिभावकों को लूटने का निकाला नया तरीका अचानक से बिना कोई आवसकता के बच्चों की सर्दी की ड्रेस बदल दी जब की पुरानी ड्रेस से कोई दिक्कत नही आ रही थी पर अपने कमीशन के चक्कर में छोटे छोटे बच्चों के कंधो पर बंदू रखी गई हैं अच्छी से अच्छी कंपनी के कपड़े भी इतने महंगे नही आते जितने की स्कूल द्वारा *जैना गारमेंट नामक दुकान अपना कमीशन सेट कर भार बच्चों के माता पिता पर डाला है 7/10 साल के बच्चे का एक होजरी लोवर और अपर 1200/1500 रुपए में बेचा जा रहा हैं जो की बाजार में किसी और दुकान से खरीदने पर दोनो मात्र 700/800 में मिल जाते हैं और बेस्ट से बेस्ट कंपनी के*
भाजपा नेता उदय कुमावत ने बताया कि
अपनी निजी राजनीति में मस्त स्कूल प्रबंधक मौन ,,,,,,जनता सब देख सह रही हैं समय पर आप को जवाब दिया जाएगा,,,आज आप हमे लूट रहे हो समय आने पर यही अभिभावक आप की राजनीति को घर बैठने का काम करेंगे निर्लज लोगों शर्म करो कटोरा लेकर भीख मांग लो इतनी ही पेसो की भूख है तुन्हें तो*