राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर ने फिर दिलाया लाखो का मुहावजा
जन सेवा में हर समय तत्पर-धीरज-
गुर्जर
फता का खेड़ा तहसील खजुरी निवासी किशन लाल की कल अवैध बजरी के डंपर से दुर्घटना में आकस्मिक निधन होने पर ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों व परिवार जनों ने राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर को दुर्घटना से अवगत करवाया, जिसपर राज्यमंत्री गुर्जर ने पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर 5 लाख रूपए का मुहावजा मृतक के परिजनों को दिलवाया।
आज राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर ने फिर गरीब, किसान, मजदूर के लिए “भारत जोड़ो यात्रा अभियान” के रात्रि विश्राम के बीच से ही गांव फता का खेड़ा किशन लाल के घर पहुंचकर शोक सभा में शामिल हुए तथा शोकाकुल परिवारजनों को सांत्वना दी।
साथ ही, परिजनों को पांच लाख रुपए की नकद आर्थिक सहायता दिलवाई
और सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।