संवाददाता- लोकेश तिवारी
भीलवाड़ा, जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग को लेकर राष्ट्रीय स्व सेवक संघ के आयाम जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन के जिला संयोजक हिमांशु शुक्ला ने अमित महता को संगठन का महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया।
शुक्ला ने बताया की आगामी गतिविधियों को लेकर संगठन का विस्तार किया जा रहा है सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय संयोजिका ममता सहगल के निर्देशा अनुसार हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जल्द ही भीलवाड़ा में भी हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा एवं 20 मार्च को सम्पूर्ण देश से हस्ताक्षर की कॉपी माननीय प्रधानमंत्री जी को दिल्ली सोपी जाएगी एवं जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को जल्द लागू करने की माँग की जाएगी।