भीलवाड़ा (सूर्यनायण) । जिले के बनेड़ा क्षेत्र में आमली के निकट शुक्रवार देर रात अपने गांव लौटते समय अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर अपहरण किए व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार शाम दस्तयाब कर लिया है। बाद में पुलिस ने मेडिकल करा उसके बेटे को सौंप दिया है।
दीवान मांगीलाल जाट ने बताया कि बबराना निवासी दिनेश गाडरी ने शुक्रवार देर रात रिपोर्ट दी कि उसके पिता रामेश्वर लाल शुक्रवार शाम मोटरसाइकिल से अपने गांव आ रहें थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने मारपीट कर उसके पिता का अपहरण कर लिया । पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस मामले की जांच करते हुए युवक की तलाश की। पुलिस ने शनिवार शाम उक्त व्यक्ति को शाहपुरा के बडेसरा चौराहे से दस्तयाब कर लिया, जिसके बाद उसका मेडिकल करवाकर बेटे को सौंप दिया गया । प्रारंभिक अनुसंधान में मामला नाता राशि से जुड़ा हुआ माना जा रहा हैं ।