Spread the love

मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा आज जन अधिकार मंच भीलवाड़ा की मुखर्जी उद्यान में बैठक हुई जिसमें सदस्यता अभियान को लेकर युवा साथियों से चर्चा की गई जन अधिकार मंच के अध्यक्ष गौरव जीनगर ने बताया कि आगामी प्रस्तावित 2023 के विधानसभा चुनाव में जन अधिकार मंच के कार्यकर्ता प्रत्येक विधानसभा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे उसके साथ साथ जन अधिकार मंच समरसता सामाजिक सुधार के विषय पर भी कार्य करेगा बैठक में राजनीतिक दलों से जुड़े हुए विभिन्न लोग उपस्थित थे जिसमें जिलाप्रमुख प्रत्याक्षी नानूराम भील ,सत्तू पाराशर शंभू कीर ,दशरथ सिंह,नारायण रेगर,सौरभ मीणा जालमपुरा, कवि दिलखुश,प्रवीण सोनी ,प्रेम,संजय वैष्णव,पर्वत सिंह ,सागर चौधरी,विकाश प्रजापत दुर्गेश, रवि लकी,सुरेंद्र सिंह, पवन शर्मा,सांवरिया,सुनील जैन,गणपत जोशी, मुकेश रायका, प्रेमसुख खटीक, नारायण काला, प्रदीप,गणेश,रतन, जयंत,लक्ष्मीनारायण,लोकेश बसिटा, अजय खोईवाल, अजय माहेश्वरी सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
जन अधिकार मंच भीलवाड़ा में व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ेगा और जनहित के कार्य को निरंतर करता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *