भीलवाडा(सूर्यनारायण)। जिले के बनेड़ा क्षेत्र के गुलाबपुर रोड स्थित मंडोवरा तालाब के पेटे हो रहे अतिक्रमण को ग्राम पंचायत की टीम ने सोमवार को जेसीबी से हटाया। इस अतिक्रमण की पिछले दिनों शिकायत मिली थी। जानकारी के अनुसार पिछले दिनों जनसुनवाई में क्षेत्र के मण्डोवरा तालाब के पेटे पर अतिक्रमण की शिकायत की गई थी, जिसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा मौका देखा गया मौके पर कई लोगों द्वारा मण्डोवरा तालाब के पेटे पर कच्ची बाड के रूप में अतिक्रमण पाया गया । सभी लोगो को पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिए गए लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद सोमवार को स्थानीय पुलिस थाना एवं ग्राम पंचायत स्तरीय टीम के द्वारा जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी भगवती लाल जीनगर सहित ग्राम पंचायत व पुलिस जाब्ता मौजूद था।