भीलवाडा 20 दिसम्बर। उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) सभागार में सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (आई.एम.टी.आई.) कोटा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, अटल भूजल योजना, (डी.पी.एम.यू) के संयुक्त तत्वाधान में अटल भूजल योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभागार में प्रतिभागियों का पंजीयन आई.एम.टी.आई.,कोटा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूजल विभाग सिंचाई प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थान (आई.एम.टी.आई) कोटा के उपनिदेशक श्री पी.के गुप्ता, ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. एम.एस. राणावत कनिष्ठ भू जल वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी, अटल भू जल योजना, भू जल विभाग, ने सर्वप्रथम योजना से संबंधित अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। उपनिदेशक कृषि (आत्मा) डॉ. जी.एल. चावला, ने कृषि में नवाचार एवं जैविक खेती के बारे में जानकारी दी एवं कृषि अधिकारी, उद्यान विभाग श्री दिनेश सोलंकी ने उद्यानिकी गतिविधियों के बारे में जैसे बून्द-बून्द सिंचाई, फव्वारा सिंचाई एवं रेनगन इत्यादि की जानकारी दी।
कार्यक्रम में जल संसाधन, वन विभाग, जलग्रहण विभाग एवं जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग में अटल भूजल योजना से संबंधित संचालित गतिविधियों से अवगत कराया।
अटल भू जल योजना के नोडल अधिकारी डॉ. मदन सिंह राणावत ने बताया कि प्रशिक्षण में भू-जल विभाग के श्री गोपालपुरी गोस्वामी,ं कनिष्ठ सहायक भोजराज सिंह चुण्डावत, श्रीमती निशा जैन आई.ई.सी.विशेषज्ञ, श्री राधेश्याम कुमावत कृषि विशेषज्ञ एवं डीआईपी पंचायत समिति शाहपुरा के कर्मचारियों ने भाग लिया।
—000—