मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा मदुरई के मीनाक्षी मंदिर से प्रारंभ हुई परशुराम कुंड आमंत्रण यात्रा का अमृत भारत रथ आज बिजोलिया से मांडलगढ़ होते हुए शाम को भीलवाड़ा पहुंचा , भीलवाड़ा की सिंधुनगर स्कूल में रथ का सर्वप्रथम स्वागत प्रदेश अध्यक्ष ज्योति आशीर्वाद के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा सामूहिक घूमर नृत्य से किया उसके पश्चात वही पर भीलवाड़ा के सर्वमान्य संत समाज के महामंडलेश्वर हंसराम जी महाराज,बाबू गिरी जी महाराज,महंत मोहन शरण जी ,साध्वी देव गिरी जी द्वारा रथ में सवार भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत की गई
विप्र फाउंडेशन जिला अध्यक्ष दीपक सुल्तानिया ने बताया कि शोभायात्रा गाजे बाजे ,घोड़े,रथ व ढोल पर नाचते गाते पुष्प वर्षा के साथ मुख्य बाजारों से होते हुई सूचना केंद्र चौराहे पर पहुंची शोभायात्रा में प्रो गौरव बल्लभ,अखिलेश जोशी,मावली विधायक धर्म नारायण जोशी,भीलवाड़ा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा,सभापति राकेश पाठक,पूर्व सभापति दिनेश शर्मा ,समाज सेवी उमाशंकर पारीक, रमेश गालरिया,गोपाल बच्छ, सत्य नारायण डीडवानिया, दुर्गेश पानेरी
आजाद शर्मा,कुणाल ओझा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल थे शोभायात्रा के सूचना केंद्र पहुंचने पर वेद विद्यालय के बच्चो द्वारा मंत्रोचारण किया गया तथा पुर से पधारे हुए आरती टीम द्वारा उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर भगवान परशुराम की भव्य महाआरती की गई ,इस शोभायात्रा को ब्राह्मण समाज की सभी संस्थाओं द्वारा भव्य व ऐतिहासिक बनाने में पूर्ण योगदान रहा