Spread the love

 

भीलवाड़ा(सूर्यनारायण)। राधेनगर पुर रोड स्थित काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं के अभाव है काॅलोनी में किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है काॅलोनी में न तो सड़क, न ही रोड़ लाईट न ही पानी की समुचित व्यवस्था है ओर न ही किसी अन्य प्रकार का डवलपमेन्ट है क्षेत्रवासियों द्वारा एडवोकेट आजाद शर्मा को फोन कर बुलाया जिस पर एडवोकेट आजाद शर्मा ने क्षेत्र का दौरा कर लोगो की समस्या सुनी। इस दौरान यहां के वाशिंदों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया की सड़क, पानी, बिजली व नाली की व्यवस्था नही होने से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। वही स्थानीय निवासी, रुकमणी चैहान, नारायण गाडरी, राजू पंवार, ईश्वर सिंह, मोहन प्रजापत ने बताया की इन समस्याओं को लेकर पूर्व में कई बार जिला कलेक्टर, व सभी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को बहुत बार शिकायत करने पर भी नही सुनवाई नहीं हुई ओर हालात जैसे के तैसे बने हुए है ओर समस्या का निवारण करना तो दूर, कोई आश्वासन तक नही दिया गया। जब कोलोनी वासियों का सिर से पानी उतर चुका तब एडवोकेट आजाद शर्मा को बुला कर अपनी पीड़ा बताई। जिस पर शर्मा ने यू आई टी के अधिकारियों फोन कर कहा कि जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलावे अन्यथा होगा उग्र आन्दोलन।

एडवोकेट शर्मा ने कहा की राधे नगर पुर रोड़ स्थित निजी काॅलोनी काॅलोनाइजर द्वारा कोई भी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नही की ओर यु आई टी काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओ की एवज में साढ़े बारह प्रतिशत जमीन को रिजर्व कर पट्टे नहीं बनाती है जब तक काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं पूर्ति नहीं हो जाए परन्तु नगर विकास न्यास द्वारा काॅलोनी में बिना मूलभूत सुविधाओं के रिजर्व जमीन पर पट्टे बना दिये गये जिससे निजी काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध नहीं है साथ ही नगर विकास न्यास द्वारा की गई लापरवाही व निजी काॅलोनी में मूलभूत सुविधाओं की 10 दिन में कार्यवाही नही होने पर न्यायालय में जन हित याचिका दायर कर भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करवाई जाएगी। इस दौरान राजेश भंडारी, देवराज सिंह राठौड़,, गोपाल खटीक, गोपाल वैष्णव, मुकेश पंवार, रतन योगी, संजय छीपा, गोपाल कुमावत, गायत्री शर्मा, नीतू कंवर, मीनाक्षी, मीना, किरण भंडारी, मुकेश डांगी सहित कई महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *