मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा रविवार श्री शीतल यश जैन महिला मंडल की वार्षिक सभा तथा स्नेह मिलन शनिवार दिनांक 7 जनवरी को यश स्वाध्याय भवन मंे मुख्य अतिथि स्नेहलता धारीवाल, संरक्षिका संतोष सिंघवी, धार्मिक परीक्षा बोर्ड की अध्यक्ष संजुलता बाबेल, स्वाध्याय संघ मंत्री इंदिरा बापना के सानिध्य मंे हुआ।
अध्यक्ष सुनीता बोरदिया ने वर्षभर में मंडल द्वारा संचालित विभिन्न धार्मिक गतिविधियों की जानकारी दी। मंडल की मंत्री रेखा चौधरी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाने का काम मंडल द्वारा किया जा रहा है तथा जीव दया के लिए मंडल की सदस्या निरंतर कार्यरत है। कोषाध्यक्ष सुनीता गाँधी ने वर्ष 2022 के लेखों का आर्थिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रमिला कोचिटा, अलका डोसी, समता भंडारी, शिल्पा डांगी, अरूणा सिसोदिया, कविता सूर्या, अन्नू मेहता, मंजू कोठारी, ऋतु कोठारी, अलका सिंघवी, अलका बम्ब, मंजू मेहता, सुनीता चौधरी, प्रियंका पानगडिया, श्वेता नैनावटी, ममता लोढ़ा आदि उपस्थित थी।
वर्षभर में विभिन्न धार्मिक एवं अन्य प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी बहिनों को पारितोषिक स्नेहलता धारीवाल की तरफ से वितरित किये गए।
श्री शीतल यश महिला मंडल