भीलवाड़ा(सूर्य नारायण)। बनेडा क्षेत्र की सालरिया पंचायत के ग्राम कोडलाई में दोपहर 4 बाढ़ो में अचानक आग लगने से करीब सात ट्राली ज्वार जल गई, साथ ही वहां रखी दो ट्रॉली चारा व लकड़ियां भी जलकर खाक हो गई। गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को लाइट के लिए फोन लगाया लेकिन अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। 3 घंटे की मशक्कत के बाद 6 टैंकरों व भीलवाड़ा से एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के बाद आग पर काबू पाया गया। धन्ना व नानूराम कुमावत के बाढ़ो में बंदे मवेशी आग की चपेट में आने से बच गए। गांव में बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीण की पानी की मोटर नहीं चला पाए। विद्युत विभाग के प्रति ग्रामीणों में खासा रोष देखा गया। लोगों का कहना था कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों को फोन भी लगाया गया लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया। बाद में मौके पर बनेड़ा थाना की पुलिस भी पहुंची तथा मौका मुआयना किया।