मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा रविवार
मेडिसिटी संघर्षसमिति के तत्वावधान में आज मीटिंग की गई । मीटिंग में समस्त समाजसेवी एवम क्षेत्रवासियों ने सर्व सम्मति से निर्णयलिया गया कि हर हाल में मेडिसिटी आजादनगर स्थित प्राज्ञ सर्कल के पास ही प्रशासन की पूर्व योजना अनुसार ही बनाने पर जोर दिया गया ।
इस सम्बंध में विधायक महोदय विठ्ठलशंकर अवस्थी को को मीटिंग में सेंकडो क्षेत्रवासियो ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सोपा गया । इस अवसर पर नगरपरिषद भीलवाड़ा के सभापति महोदय को भी स्थिति से अवगत कराया गया । क्षेत्रवासियों को विधायक महोदय ने आश्वस्त किया कि इस सम्बंध में जिला कलेक्टर एवं विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा तथा पटरी पार की जनता को इस मेडिसिटी योजना को आज़ाद नगर में ही स्थापित करवाया जाएगा । कार्यक्रम को कई जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया।