मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा ब्राह्मण प्रीमियर लीग 2021 के विजेता रही महर्षि वेदव्यास वीर .ब्राह्मण प्रीमियर लीग के दसवे दिन हुआ फाइनल मैच. फाइनल में महर्षि वेदव्यास वर्सेस महर्षि कौटिल्य के के बीच हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए महर्षि कौटिल्य ने 117 रन सात विकेट पर 20 ओवर में बनाएं. रनों का पीछा करते हुए किसने महर्षि वेदव्यास वीर ने 118 रन एक विकेट पर 15 ओवर में बनाए महर्षि वेदव्यास वीर 9 विकेट से जीती. मैन ऑफ द मैच अरिंजय शर्मा रहे. मैन ऑफ द सीरीज अरिंजय शर्मा रहे. विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक एसडीएम श्रीकांत व्यास मांडलगढ़ प्रधान सतीश जोशी वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश श्रीमाली शहर कोतवाल डीपी दाधीच, समाजसेवी गोपाल बछ सर्व ब्राह्मण सभा के ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय, उमाशंकर पारीक ,अट्ठारह ब्राह्मण घटक अध्यक्ष ,सभी पार्षद गण टीमों का परिचय लिया सभी अतिथियों ने विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी वितरित की. आयोजन समिति के हेमेंद्र शर्मा गोपाल शर्मा मनोज शर्मा मनोज सुल्तानिया योगेश शर्मा अविचल व्यास प्रकाश शर्मा आदि समाज गण उपस्थित थे