भीलवाडा(सूर्यनारायण लाड़)। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया की जिला भीलवाडा में फर्जी दस्तावेज तैयार की घटना रोकथाम हेतु श्रीमति चंचल मिश्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
दिनांक 14.07.2022 को प्रार्थी प्रभूलाल पुत्र शंकर लाल सुथार निवासी माल का खेड़ा थाना बनेडा जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट पेश की कि मुलजिमान कैलाश चन्द्र जाट व अन्य मुलजिमान ने षडयन्त्रपूर्वक प्रार्थी की बड़ी माता की मृत्यु होने के पश्चात उसके नाम की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम रजिस्ट्री करवा ली वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 210/2022 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया। दौराने अनुसंधान मुलजिमान कैलाश चन्द्र पुत्र चतुर्भुज जाट निवासी माल का खेड़ा थाना बनेडा व श्रीमति लाली देवी पत्नी रामलाल जाट निवासी मेघरास थाना बनेडा को फर्जी रजिस्ट्री करवाने व मुलजिम छोटूलाल पुत्र बंशीलाल तेली निवासी लांगरो का खेड़ा थाना माण्डल जिला भीलवाडा हाल ईमित्र संचालक बनेडा को फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में गिरफतार किया गया। मुलजिमान कैलाश चन्द्र जाट व छोटूलाल तेली का न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है।