भीलवाड़ा (सूर्यनारायण लाड़) । स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक- बनेड़ा जिला -भीलवाड़ा (राजस्थान) मे विद्यालय वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2022- 23 का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य डॉ .कल्पना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजाधिराज गोपाल शरण सिसोदिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच संपत माली ने की । इस कार्यक्रम में विद्यालय के 25 भामाशाहों का पगड़ी तथा बनेड़ा किले की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट कर विद्यालय द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया तथा 80 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह,अंग्रेजी शब्दकोष एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य एवं नाटक की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र विद्यालय में प्रथम बार स्थापित स्काउट ट्रुप जो कि विगत दिनों जंबूरी रोहट पाली में गई थी, उसके नौ स्काउट विद्यार्थियों एवं स्काउटर शिक्षक दीपक कुमार शर्मा का भी अभिनंदन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाल समारोह , आपणी लाडो तथा सामुदायिक जागृति योजनाओं के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।