आज दिनांक 1 फरवरी 2023, को प्रताप युवा शक्ति ,भीलवाड़ा द्वारा पिछले वर्ष 2022 में प्रताप युवा शक्ति द्वारा आयोजित महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर सभापति महोदय द्वारा की गई घोषणा को क्रियान्वित करते हुए सभापति महोदय से मुलाकात कर बजट को बढ़ा कर महाराणा प्रताप सर्कल पर महाराणा प्रताप की अष्ठधातु की विशालकाय प्रतिमा लगाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई ।
माननीय पाठक साहब का प्रताप युवा शक्ति, भीलवाड़ा व समस्त हिन्दू समाज की और से हार्दिक आभार।
