भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के मूशा शनि महाराज मंदिर प्रांगण में फाउन्डेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी ने अपना 22 वा स्थापना दिवस मनाया। जिसके पश्चात परिचय दिया गया व शामलात संसाधनों के लिय कार्यरत यात्रा विवरण दिया गया । कार्य के सिद्धांतो व कार्य पदतियो, सफल अभ्यास व सामुदायिक समाज के साथ मुख्य मुख्य अवधारणों जिसमे समान लेगिक अनुकूल वातावरण, समन्वीत प्रयास कर योजना निर्माण व सामुदायिक भूमि के अधिकार,सरक्षण हेतु प्रशिक्षण , शामलात अभियान चलाने पर बात की गई । सत्र में सभी संस्था समिति,विभाग,कार्यक्रम सामाजिक कार्यकर्ता के सयुक्त प्रयास में प्राकृतिक संसाधन के सुरक्षा सवधर्न व अधिकारों के लिय कार्य का संकल्प लिया । जिसमे शामलात संसाधन सरक्षण के साथ प्रकृति सरंक्षण विचार मंच बनेड़ा, राजीविका ब्लॉक बनेड़ा,अपना संस्थान बनेड़ा, राजस्थान आदिवासी विकास संस्थान बनेड़ा,नेहरू युवा केन्द्र बनेड़ा व पंचायतीराज जनप्रतिनिधि निंबेहड़ा कला, बलदरखा, मूशी के सरपंच, वार्डपंच, पंचायत समिति सदस्य,चारागाह भूमि विकास समिति के अध्यक्ष,सचिव, स्वयं सहायता समूह सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता,ब्लॉक संदर्भ व्यक्ति,पंचायत रीसार्स पर्सन के सहभागी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।