राजस्व मंत्री ने की मोहल्लेवार जनसुनवाई,
आमजन की समस्याओं को सुन समाधान के लिए दिए दिशा-निर्देश
भीलवाड़ा (SN)। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बुधवार को जिले के विधानसभा क्षेत्र मांडल में करेड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा व मोहल्लेवार जनसुनवाई की। इस दौरान श्री जाट ने आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आमजन को किए गए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। राजस्व मंत्री ने आमजन को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ के लिए नाम जुड़वाने सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी। श्री जाट ने माननीय मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अन्तर्गत 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए हेल्पनलाईन नं. की भी जानकारी दी। श्री जाट ने मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के बारे में भी जानकारी दी। राजस्व मंत्री ने बताया कि मनरेगा में 100 दिन का रोजगार दिया जा रहा है तथा 100 दिन पूरे करने वाले श्रमिकों को 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने जिले में पेयजल सप्लाई, स्कूलों में विद्यार्थियों को मीड-डे-मील योजना के तहत निःशुल्क दुग्ध वितरण आदि की जानकारी भी दी। राजस्व मंत्री 9 फरवरी को प्रातः 8ः30 बजे विधानसभा क्षेत्र माण्डल में पदयात्रा एवं मोहल्ले वाइज जनसुनवाई करेंगे व सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।
