भीलवाड़ा (SN)। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया रविवार को बनेड़ा पहुंचे, जहां नए बस स्टेंड पर अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। साथ ही उन्हें एक तलवार भी भेंट की। इस दौरान कैलाशचंद्र देराश्री, प्रभाकर पाटोदिया, लादू लाल गगरानी, दशरथ मोगरिया, दिनेश सोनी, यज्ञ नारायण लाड़, सुनील कोठारी, सांवरमल तेली, शशांक देराश्री, दीपक वैष्णव, प्रकाश कुमावत, महावीर सोपरिया, गौतम चोपड़ा, नानूराम, बबलू, चंदू, मुकेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।