भीलवाड़ा (SN)। बनेडा कस्बे में स्थित झालरा महादेव मंदिर के प्रांगण में श्री झालरा महादेव व्यामशाला एवं मंदिर विकास ट्रस्ट, के द्वारा आयोजित विशाल पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव 15 फरवरी से शुरू होगा। मेला प्रबंधक कमेटी के अनुसार 15 फरवरी बुधवार को प्रातः 9:15 रामायण पाठ का आयोजन होगा। 16 फरवरी गुरुवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ सांय 7.15 बजे से शुरू होगा। 17 फरवरी शुक्रवार को राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम व जादूगर लोक कला मंडल उदयपुर द्वारा रात्रि 8:30 बजे शुरू होगा। 18 फरवरी शिवरात्रि को शनिवार को शिव महा अभिषेक प्रातः 9:15 से शुरू होगा एवं 18 फरवरी शनिवार को सांय 7:15 बजे महा आरती व 56 भोग लगेगा तथा शनिवार को रात्रि 9:00 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। 19 फरवरी रविवार को विशाल भजन संध्या एवं झांकी दर्शन नरेश प्रजापत एंड पार्टी द्वारा विशाल भजन संध्या आयोजित होगी। समस्त ग्राम वासियों ने पांच दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव मे आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोग भाग लेंगे।