बनेड़ा। मंगलवार को ग्राम पंचायत उपरेड़ा मे पुलवामा हमले मे शहीद हुए जवानों को पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धान्जली दी गई। ग्राम पंचायत सरपंच ईश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 फरवरी माह के इस काला दिवस को कोई नहीं भूल सकता जिसमें देश के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, गोविन्द सिंह, सत्यनारायण पारीक, महावीर सुवालका, सुरेश जाट, भगवती सेन, कुलदीप सिंह, नारायण प्रजापत व गोपाल जाट सु.श्री. यशुप्रीया व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।