Spread the love

 

नवयुग मंडल खटीक समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय खटीक समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान पर संपन्न हुआ !समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री सलाहकार बाबूलाल नागर थे! विशिष्ट अतिथि रामगंज मंडी विधायक मदन दिलावर थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारेलाल खोईवाल ने करी ।उद्घाटन समारोह में कपासन विधायक प्रत्याशी आनंदी राम खटीक राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक व खटीक समाज के पंचगण और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज व खिलाड़ियों को समाज के प्रति एकजुट रहने व भीलवाड़ा नवयुवक मंडल खटीक समाज द्वारा कोरोना काल मे किये गए सहयोग कार्यो की सहारना करी।
इस दौरान रणवीर खोईवाल, अनिल डीडवानिया वार्ड नं 55 पार्षद प्रत्याशी, मनोज खोईवाल,सुमित खोईवाल, जितेंद्र डीडवानिया,बबलू सोलंकी, प्रकाश चावला, हरीश सोलंकी,उमेश सोलंकी,गोपाल डीडवानिया, जॉन ,ओम चावला,राजकुमार खटीक, तिलकराज,विजेश खोईवाल सहित कई समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *