भीलवाड़ा । सोमवार को अजमेर रोड स्थित सुरभि कॉम्प्लेक्स में एचडीबी फाइनेंस सर्विस की द्वितीय शाखा का शुभारंभ कंपनी के नेशनल कलेक्शन मैनेजर रजत शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य जिले के हर क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को केडर किया जाए और उन्हें फाइनेंसियल सर्विस सरलता से प्रदान करना है। जनता से जुड़ाव के लिए हमारी वेरियस एक्टिविटी है। कंपनी की ओर से जल्द ही जिले में माइक्रोफाइनेंस के कार्य भी शुरू किए जाएंगे, जिससे आमजन की छोटी-छोटी फाइनेंसियल जरुरते पूरी कर ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलेगा। इस मौके पर जोनल मैनेजर ऋषभ रूपेला, क्लस्टर मैनेजर नवनीत ओझा, ब्रांच मैनेजर भगवान शर्मा, ऐओएम अमित लट्टा, एसीएम योगेश मेनारिया, सीसीएम आशीष गुप्ता सहित दोनो ब्रांच के स्टाफ मौजूद था।