मेवाड़ प्लस भीलवाड़ा 22 फरवरी
लघु उद्योग भारती के द्वारा 23 फरवरी को 11 बजे टाउन हॉल में *भारतीय अर्थव्यवस्था एवम निर्यात में एमएसएमई एवम टेक्सटाइल सेक्टर के नवीन अवसर* विषय पर कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इस कॉन्फ्रेंस को केंद्रीय वस्त्र, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस को सांसद सुभाष बहेडिया एवम लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री प्रकाश चंद्र भी संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम ओझा,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम जीएसटी काउंसिल के एडवाइजरी मेंबर ओम प्रकाश मित्तल, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बलाड़, प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, संगम समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जयपुर सर्किल के जीएम हेमंत कारोलिया भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया की लघु उद्योग भारती ने कॉन्फ्रेंस में प्रवेश हेतु ऑनलाइन लिंक जारी किया है। व्हाट्सएप पर जारी लिंक पर 600 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए है। केंद्रीय मंत्री टेक्सटाइल में वर्तमान एवम भावी डेवलपमेंट, सरकारी नीति, नए सेक्टर आदि विषयों पर संबोधित करेंगे। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश हुरकट ने बताया की कॉन्फ्रेंस में टेक्सटाइल सेक्टर में नवीनीकरण जारी रखने हेतु टफ या समानांतर स्कीम के लिए विषय रखा जाएगा। एवम भावी योजनाओं पर विचार वस्त्र मंत्री के साथ साझा किए जायेंगे। लघु उद्योग भारती द्वारा लघु एवं मध्यम उद्योगों के संरक्षण हेतु विशेष पैकेज देने के लिए एक प्रजेंटेशन तैयार किया है, जो केंद्रीय मंत्री को दिया जाएगा। सरकार द्वारा बड़े उद्योगों के लिए पीएलआई स्कीम लागू है जिसकी टर्नओवर सीमा कम कर एमएसएमई उद्योगों को लाभ दिया जाना चाहिए। इन सब बातों को सरकार तक इस कार्यक्रम के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। लघु उद्योग भारती द्वारा टेक्सटाइल के भारत के विभिन्न सेंटरों से भी सुझाव लेकर उसे व्यवहारिक बनाकर किस प्रकार कपड़ा उद्योग पूरे विश्व में सिरमौर बन सके इस हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास जारी है। टैक्सटाइल के अन्य सेक्टर पाली, बालोतरा, इचलकरनजी से भी प्रतिनिधि शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी के अनुसार कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के लिए आज हुई मीटिंग में अजय मूंदड़ा, संजीव चिरानिया, अनूप बागड़ोदिया,सुमित जागेटिया, कमलेश मुनोत, के के जिंदल,हरी अग्रवाल,शिव प्रकाश झंवर, अनिल अग्रवाल,पीयूष सोनी,अजय अग्रवाल,मनीष अजमेरा, विमला जैन, चंदा मूंदड़ा, पल्लवी लड्ढा आदि उपस्थित रहे।
